Breaking News

SSP ने काटा दरोगा की बाइक का चालान, जुर्माना भी वसूला, जानें वजह और आप भी हो जाएं सावधान

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने अपने ही विभाग के एक दरोगा के खिलाफ सख्त रुख अपना कर मिसाल कायम की है। दरअसल, दरोगा की बाइक की नंबर प्लेट में गड़बड़ी थी। एसएसपी ने जैसे ही नंबर प्लेट देखी वह भड़क उठे और उन्होंने चालान कटवाते हुए पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। दारोगा के साथ ही इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा को कठोर चेतावनी जारी की गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

रात को गश्त पर निकले थे एसएसपी अजय कुमार दरअसल, एसएसपी अजय कुमार रोज की तरह बुधवार रात को भी गश्त पर निकले थे। करीब आठ बजे धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम इलाके में पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रैफिक दरोगा की सरकारी गाड़ी के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर अधूरा था।

दरोगा की बाइक का काटा चालान, जुर्माना भी वसूला एसएसपी अजय कुमार दरोगा की नंबर प्लेट देखकर भड़क उठे। उन्होंने तत्काल बाइक का चालान काटने के निर्देश दिए। साथ ही अनुशासनहीनता मानते हुए ट्रैफिक दारोगा जवाहर से पांच हजार रुपए का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। एसएसपी ने दरोगा के साथ ही इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा को चेतावनी जारी कर दी। इंस्पेक्टर पर सरकारी गाड़ियों के रखरखाव की जिम्मेदारी है।

नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ और लिखा मिला तो होगी कार्रवाई : SSP एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। वाहनों पर पुलिस, हाईकोर्ट, एडवोकेट, अधिवक्ता, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया, ब्लाक प्रमुख और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों को उल्लंघन में आता है। ऐसे वाहनों के खिलाफ अब विशेष प्रर्वतन की कार्रवाई की जाएगी, जिससे लोग स्वत: ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकें। एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक और सिविल पुलिस को कहा गया है कि नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ और लिखा मिलता है तो चालान की कार्रवाई की जाए।