मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस के अवसर पर शहर कोतवाली पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने एक दरोगा की बुलेट बाइक का चालान करा दिया। समाधान दिवस के दौरान समस्या का समाधान करते उनकी नजर सामने खड़ी एक दरोगा की बुलेट पर पड़ी। बाइक पर पीछे तो नंबर लिखा था, लेकिन आगे नहीं था। एसएसपी ने बाइक पर आगे नंबर न लिखा होने पर नाराजगी जताते हुए उसका चालान करा दिया। बाइक पर आगे पुलिस मोनो पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम और एसएसपी समाधान दिवस पर शहर कोतवाली पहुंचे थे।
दरोगा मोहित की बुलेट पर आगे नहीं लिखा था नंबर
शनिवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव शहर कोतवाली पहुंचे। दोनों आला अधिकारियों ने वहां फरियादियों की शिकायत सुनी। दोनों आला अधिकारियों ने शहर कोतवाली का रिकॉर्ड भी चेक किया। इस दौरान एसएसपी ने शहर कोतवाली में तैनात दरोगा मोहित की बुलेट बाइक खड़ी देखी। SSP ने देखा कि बाइक पर पिछली साइड में तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर था, लेकिन फ्रंट साइड पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर की। बाइक पर फ्रंट साइड में पुलिस मोनो लिखा होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद करीब 5000 हजार रुपए का चालान काट दिया गया।
हिंदूवादी नेता को धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति से इनकार
समाधान दिवस के मौके पर एक हिंदूवादी नेता डीएम चंद्रभूषण सिंह के पास एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन की अनुमति लेने के लिए पहुंचा। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जिले में कोई भी नई परंपरा प्रारंभ करने से इनकार कर दिया।