उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रही भागवत कथा में एक दरोगा का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. दरोगा ने भागवत कथा रुकवाते हुए आयोजकों को धमकाया है. कहा कि ‘दो मिनट में पांडाल खाली करो नहीं, तो यहां महाभारत का इतिहास रच दूंगा’. इस संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. लोगों ने यह वीडियो बरेली के एसएसपी, आईजी, एडीजी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है. साथ ही पूछा है कि सीएम योगी के राज में अब भागवत कथा पर भी पाबंदी लगेगी ?
मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मेमोर गांव का है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों के मुताबिक भागवत प्रवक्ता मंच से कथा सुना रहे थे. सामने पांडाल में काफी भीड़ थी. ठीक उसी समय दरोगा पांडाल में आए और आयोजकों के साथ गाली गलौज करते हुए मंच पर चढ़ गए. उन्होंने माइक हाथ में लेकर श्रोताओं को भी धमकाया. कहा कि दो मिनट में यह पांडाल खाली हो जाना चाहिए. अन्यथा वह पांडाल में महाभारत का इतिहास दोहरा देंगे.
इस घटना का वीडियो कई लोगों ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट किया है. इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक वीडियो मोनू अग्रवाल नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि जादोपुर चौकी इंचार्ज मंच पर कैसे लोगों को धमका रहे हैं. भागवत प्रेमियों के साथ दरोगा के इस व्यवहार को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है. कई लोगों और हिन्दू संगठनों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है. इसके बाद एसएसपी ने सीओ नवाबगंज को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 50 साल से भागवत कथा की परंपरा चली आ रही है. बावजूद इसके पुलिस ने इस बार कथा में व्यवधान पैदा किया, बल्कि आयोजकों और श्रोताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. उधर, भोजीपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को पांडाल में डांस की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने डांस बंद कराते हुए आयोजकों को हिदायत दी है.