रिपोर्ट: आरिफ कस्सार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बार फिर छात्रा पर हमले का मामला सामने आया है। घर से मंदिर के लिए जा रही छात्रा पर बाइक सवार हमलावर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वहीं उपचार के बाद छात्रा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया और आरोपी की अज्ञात आरोपी की जगह जगह तलाश कर रही है।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सबसे पॉश इलाके रेलवे रोड का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक छात्रा अपने घर से फ्री गंज रोड मंदिर के लिए निकली थी। तभी पीछा करते हुए आए एक बाइक सवार ने छात्रा की पीठ पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे छात्रा की पीठ पर चोट आई और वह घायल हो गई। छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
इसे भी पढ़े: सुल्तानपुर: स्टेडियम का उद्घाटन होते ही सियासी बैटिंग करने लगी कांग्रेस..