Breaking News

छात्र ने शराब लाने से किया इनकार, दबंग ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र जोरही गांव मै एक दबंग ने एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी. दबंग द्वारा छात्र से शराब लाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. इससे नाराज होकर दबंग ने चाकू से छात्र पर करीब 25 वार किए. जिससे छात्र की मौत हो गईय पिता की तहरीर पर मुकदमा थाना कोतवाली देहात में दर्ज कर लिया गया है, स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है.

दरअसल गांव में एक दबंग द्वारा पड़ोसी छात्र प्रेमचंद से शराब मंगवाई लेकिन उसने शराब लाने से इंकार कर दिया. छात्र ने कहा मेरे पास पैसे भी नहीं है. मैं किसी तरह से मोबाइल की दुकान में काम करके अपनी बीए की पढ़ाई कर रहा हूं. दबंग ने उसे धमकी देते कहा कि मुझे शराब की बोतल लाकर दे, वरना मैं तुझे जान से मार डालूंगा. इसके बाद वह गाली गलौज करने लगा. जब इसका छात्र ने विरोध किया लेकिन वह नहीं माना और उसने मारपीट शुरू कर दी.

इसके बाद प्रेमचंद बांदा शहर से मोबाइल की दुकान से काम करके घर वापस गया था. इसके बाद दबंग माफिया ने सभी गांव वालों के सामने प्रेमचंद पर चाकू से कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि गांव के सभी नवयुवक सुन लें. जो मेरी बात नहीं मानेगा उसका यही हश्र होगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं जो चाहूंगा वह करूंगा. उसने इसी के साथ ये धमकी दी कि मेरे खिलाफ कोई गवाही नहीं देगा. यदि कोई गवाही देता है उसका भी यही हश्र करूंगा पुलिस मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती.

इस विषय में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है. पुलिस की तरफ से अदालत में पैरवी ठीक ढंग से की जाएगी ताकि यह व्यक्ति जेल से बाहर न निकल सके. यही हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है उसे आदेश का पालन 100 फीसदी पालन किया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *