Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिशन नारी शक्ति के तहत एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। यह रैली कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में निकाली गई। रैली के जरिए छात्राओं ने महिलाओं के प्रति सामाजिक समता, स्वतंत्रता, न्याय एवं राजनीतिक अधिकारों को मजबूती के साथ रखा। इस दौरान छात्राओं ने महिला हूं लड़ सकती हूं, देश को आगे बढ़ाना है तो नारी को सशक्त बनाना है, नहीं सहना है अत्याचार नारी शक्ति की यही पहचान आदि स्लोगन को दोहराकर नारी सशक्तिकरण को और मजबूती दी। इस दौरान छात्रों को उनके अधिकारो के बारे में बताया गया। रैली की शुरुआत छात्रों ने प्रशासनिक भवन से की और दो नंबर गेट होते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उलमन यशमिता नितिन, डॉ निरंजन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ देवनारायण पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश चौरसिया