Breaking News

सरकारी नल से अचानक निकलने लगा दूध! बाल्टियों में भरकर ले गए लोग, जानें क्या सच क्या झूठ

सरकारी नल से अचानक निकलने लगा दूध! बाल्टियों में भरकर ले गए लोग, जानें क्या सच क्या झूठ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी हैंडपंप से दूध निकलने का दावा किया जाने लगा। जिसके बाद काफी संख्या में लोग हैंडपंप के पास बर्तन और बोतलें लेकर पहुंच गए और उसे दूध समझकर भरने लगे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं भीड़ जुटने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची इस पूरे मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। उन्होंने वहां जाकर पाया कि नल के पास जो चबूतरा है। वह टूटा हुआ है इसके कारण कोई पदार्थ पानी में मिलकर निकल रहा है, जो कि एक केमिकल वाला पानी है। सफेद रंग होने की वजग से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैंडपंप से निकलने वाले सफेद पानी को लेकर लोग अलग-अलग कहानी बता रहे हैं।

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब एसडीएम बिलारी से जानकारी की गई तो उन्होंने इस तरह का पानी पीने से मना किया है और कहा है कि इससे आदमी बीमार हो सकता है।

नल से दूध निकनले की बात अफवाह

वायरल वीडियो को लेकर मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय सिंह ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि सरकारी हैं है ण्डपंप में दूध निकलने की बात अफवाह है। वर्तमान में कोई ऐसा पदार्थ या पानी नहीं आ रहा है। शायद पानी का चबूतरा टूटने से नल से निकलने वाला पानी से हैंडपंप का पानी मिक्स होकर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। चबूतरा बनाए जाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *