बल्दीराय/कूरेभार। कूरेभार थाना क्षेत्र से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सेउर गांव के पास रविवार भोर कार में एक पति ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी की गला घाेंटकर हत्या कर दी। घटना से भयभीत बच्चे गाड़ी से बाहर भाग गए। बच्चों को कार से बाहर निकलता देख यूपीडा की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को देख आरोपी पति ने कार का शीशा अंदर से लॉक कर बचने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पति को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्नाव जिले के सफीपुर का रहने वाला राहुल मिश्र अपनी पत्नी मोनिका व बच्चों के साथ लखनऊ में रहता था। रविवार की सुबह वह पत्नी मोनिका गुप्ता (32) वर्ष, पुत्री इशिका (12), पुत्र अथर्व (5) के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर रायबरेली जा रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में कूरेभार थाना क्षेत्र के 123 माइल स्टोन सेउर गांव के पास उसने अचानक कार खड़ी कर दी। कार रोकते ही राहुल बीच की सीट पर बैठी अपनी पत्नी का गला दबाने लगा।
पत्नी मोनिका पति की गिरफ्त से खुद को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन वह बेबस हो गई। बच्चों के सामने ही उसने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। नजारा देख उसके बच्चे डर गए। दोनों बच्चे गेट खोलकर सड़क पर भाग गए। बच्चों को भोर में देख यूपीडा गश्ती दल कार के पास पहुंच गया। गश्ती दल को आता देख आरोपी ने कार को अंदर से लॉक कर लिया। कार के भीतर मोनिका के शव पर नजर पड़ते ही गश्ती दल ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर कूरेभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चे गेट खोलकर भाग लिए इससे वह बच गए। सूचना पर मृतका मोनिका के पिता उमाशंकर निवासी थाना मिल एरिया जिला रायबरेली भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ बल्दीराय रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी पति को पकड़ लिया गया है। दोनों बच्चों को मेडिकल काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लव मैरिज के बाद पत्नी के चरित्र पर करता था शक
रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र निवासी उमाशंकर ने बताया कि राहुल मिश्र ने वर्ष 2008 में उनकी पुत्री मोनिका के साथ लव मैरिज की थी। उनका आरोप है कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक किया करता था और इस बात को लेकर बराबर दोनों में झगड़ा हुआ करता था। शादी के बाद से राहुल फैमिली को लेकर लखनऊ में रहता था। शनिवार देर रात वह कार से पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था लेकिन उधर न जाकर वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चला गया। रास्ते में उसने उनकी बेटी को मार डाला।