उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब योगी आदित्यनाथ के जीत का जश्न बाहुबली नेता यश भद्र सिंह मोनू ने अपने फेस बुक पेज पर धड़ाधड़ पोस्टर शेयर कर उनके दुबारा मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी साथ ही दया शंकर सिंह और मयंककेश्वर शरण सिंह को भी मंत्री बनने पर पोस्ट शेयर कर खुशी का इजहार किया है साथ ही कमल भी खिला दिया है.पोस्ट को जो भी देख रहा वही बोल रहा. वाह भइया..ये है सियासत का धोबिया पाट दांव।
आपको बता दे विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद सुल्तानपुर के बाहुबली नेता यश भद्र सिंह मोनू ने पलटी मार सियासत की शुरुवात की है। उन्होंन हाथी नही मेरा साथी……. हम तो हैं भाजपा की जीत के बाराती का नारा बुलंद कर विरोधियों की नींद उड़ा दी है। वैसे मोनू सिंह की सियासत का पलटी मार फार्मूला अगर हिट हुआ तो भइया की सियासत भी सरपट दौड़ पड़ेगी।
बता दे कि हाल फिलहाल में बसपा ने मोनू सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. इल्जाम लगाया है पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासन हीनता का. यानी मोनू सिंह अब बसपा में नही है और न ही भाजपा में शामिल हुए है बावजूद इसके मोनू सिंह का ये पोस्ट उनकी भविष्य की सियासत की तरफ इशारा कर रहा है …मोनू सिंह का पोस्ट वायरल होने के बाद से विरोधियों के पेट में जहां मरोड़ है…वही समर्थक राजनीति के किशन कन्हैया…… सोनू भइया मोनू भइया …..का नारा लगा कर जिले की सियासत भी गरमा रही है।
गौरतलब हो योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार विधायक दल का नेता चुनने के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम शपथ ग्रहण किये जहाँ उनके साथ बलिया से विधायक चुने गए दया शंकर सिंह और मयंककेश्वर शरण सिंह भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किये।