Breaking News

सुल्तानपुर: भाजपा नेता का आरोप-पालिका की जमीन कब्जा करके बीजेपी MLA ने बनाया KNICE स्कूल

उत्तर प्रदेश में गुंडे-माफियाओं के साथ-साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर योगी सरकार का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। इस क्रम में सनसनीखेज मामला सुल्तानपुर से प्रकाश में आया है। जहां भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष पति ने पालिका की 50 बिस्वा जमीन कब्जा कर स्कूल बनाने का आरोप बीजेपी विधायक विनोद सिंह पर लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है इसे बचाने के लिए वो बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं इस मामले पर विधायक मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।

मूल भाजपाई नहीं विधायक
मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता अजय जायसवाल ने विधायक को लेकर कहा कि यह मूल भाजपाई नहीं हैं। यह जिस दल से आए हैं उसका कल्चर साथ में लेकर आए हैं। जहां भी रहते हैं चाहते हैं सब पर उनका राज चले। उन्होंने कहा जैसे जिला पंचायत में अपना राज चला रहे हैं वैसे ही पालिका में भी अपना राज चलाना चाहते हैं। लेकिन पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल इनका राज चलने नहीं दे रही हैं। अजय जायसवाल ने कहा कि मुख्य विरोध का जो कारण है वो यह कि इनका जो कमला नेहरू बाल संस्थान है जिसे केएनआईसी कहा जाता है वो पालिका की 50 बिस्वा जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में हार चुके हैं विधायक
उन्होंने आगे बताया कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वाद चला जिसमें यह हार गए हैं। इनको जमीन विनमय के लिए शासनादेश है कि यह उसके समतुल्य भूमि देकर संस्था से विनमय कर सकते हैं। लेकिन यह कौड़ियों की जमीन देकर अरबों की जमीन का विनमय करना चाहते थे। पालिकाध्यक्ष ने इनकार कर दिया उसी का यह खुन्नस निकाल रहे हैं। अजय जायसवाल ने कहा कि यह अपना स्कूल बचाने के लिए भाजपा में आए हैं। वहीं इस मामले में जब विधायक विनोद सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा। उनके मीडिया का कार्य भार देखने वाले राजेश पांडे ने बताया कि विधायक के परिवार में लखनऊ में एक विवाह समारोह है वो कल से उसी में हैं।

विधायक पर सभासदों को बैठक में जाने से रोकने का लगा आरोप
आपको बता दें कि आज यह बात उस समय तूल पकड़ी है जब नगरपालिका में अनपुरक बजट को लेकर बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। जिसका सभासदों ने 8 कारण बताते हुए बहिष्कार कर दिया। इस पर पालिकाध्यक्ष की ओर से बयान आया कि पालिका बोर्ड की बैठक में शामिल होने वाले सभासदों को विधायक विनोद सिंह और सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बैठक में शामिल होने से रोका है।