सुलतानपुर जनपद के हलियापुर इलाके में बुलडोजर ने खलिहान और घूर गड्ढे की जमीन खाली करवाई। तीन व्यक्तियों के मकान जमींदोज किये गये। प्रशासन की कार्यवाही से इलाके में हड़कंप रहा।
बल्दीराय तहसील प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
पूरे वेलंभी मजरे हलियापुर गांव में खलिहान व घूर-गड्ढा के लिए आरक्षित सार्वजनिक भूमि पर सालों से हुए अवैध कब्जे को बुधवार को तहसील प्रशासन बल्दीराय की टीम ने हटवा दिया। पूरे वेलंभी मजरे हलियापुर में खलिहान की भूमि पर उदय राज यादव,विमला देवी व अलगू ने अवैध ढंग से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया था। इसकी शिकायत तहसील से लेकर उच्चाधिकारियों तक गांव के बाबूराम यादव, राम कुमार यादव,दीनानाथ,शिव नारायण,राम केवल,राम शंकर ने उच्चाधिकारियों से की थी।शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट की शरण ली। वहां से जब रिपोर्ट तलब हुई तो तहसीलदार घनश्याम भारतीय के आदेश पर नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,राजस्व निरीक्षक रामसमुझ,लेखपाल ओम प्रकाश यादव ने पुलिसबल के साथ जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाया।