यूपी के सुल्तानपुर सिटी के नामी कारोबारी नरेश महेश्वरी सुसाइड केस में भू मफियाओ की करतूत चर्चा में है। नरेश महेश्वरी सुसाइड केस में सबसे अधिक चर्चा में जो नाम है वो है कृष्ण कुमार उर्फ़ टिक्कू सोनी का। आखिर कौन है टिक्कू सोनी जिसके नाम का डंका पुलिस थाने से लेकर सियासत के गलियारों में गूंज रहा है। टिक्कू सोनी के अलावा भी और नाम है जिसका खुलासा खुद नरेश की पत्नी चंचल माहेश्वरी ने किया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा का साफ कहना है आखिर कहा गयी योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति, सुल्तानपुर में तो भूमाफियाओ का जाल बुरी तरह फैला है, जिसमें सफेदपोश भी शामिल है। वही कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा भी नरेश माहेश्वरी सुसाइड केस को लेकर फायर है। वरुण मिश्रा का भी कहना है सुल्तानपुर में भूमाफिया बेकाबू है।
इन सबके बीच मृतक महेश्वरी की पत्नी चंचल महेश्वरी ने कोतवाली नगर में पति के सुसाइड के बाद मुकदमा दर्ज करवाया है। चंचल महेश्वरी की माने तो उनके पति बहुत परेशान थे। टिक्कू सोनी पैसा वापस नही कर रहा है, जबकी सगे जीजा गगन दीप और शरण प्रदीप देसाई पैसे की वापसी को लेकर परेशान कर रहे थे। इसके अलावा एक दो लोग और भी है जो उनके पति नरेश माहेश्वरी को परेशान कर रहे थे फिलहाल नरेश माहेश्वरी सुसाइड केस के बाद सुल्तानपुर के तमाम भू मफियाओ की करतूत सुर्खियीं में है। अब देखना ये होगा कि पुलिस नरेश माहेश्वरी की मौत के जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्यवाई करती है।