Breaking News

Sultanpur DM Kritika Jyotsana

तेज तर्रार DM कृत्तिका ज्योत्सना का ऐलान, 10 से 12 होगा हर समस्या का समाधान

सुल्तानपुर जनपद की नवागत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने एक ऐसा ऐलान किया। जिसके बाद जनता भाग दौड़ से टेंशन मुक्त होने वाली है। आपको बता दें कि, डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 10 से 12 फैसला ऑन द स्पाट अभियान की शुरूआत की है। डीएम ने मंगलवार को एसपी, सीडीओ समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई और आदेश दिया कि, जनता की हर समस्या का समाधान सुबह 10 से 12 बजे के बीच होना चाहिए। सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में एक साथ बैठे ताकि जनता को विभाग—विभाग ना भटकना पड़े। सभी विभाग मिलकर जनता की समस्या का फैसला ऑन द स्पाट करें।

डीएम कृत्तिका ज्योत्सना के फैसला ऑन द स्पाट बहुत बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। क्योंकि जनता समस्याओं को लेकर जब अधिकारियों के पास जाती है। तो उसे विभाग विभाग ठोकर खानी पड़ती है और छोटे छोटे कामों में महीनों बीत जाते है। लेकिन जब सभी अधिकारी एक साथ बैठेंगे तो तुरंत समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारी एक साथ बैठ समस्या का समाधान कर पाएंगे।

डीएम की इस पहल से अपराध पर भी कंट्रोल होगा, क्योंकि आए दिन जमीनी विवाद को लेकर अपराध हो रहे है। जिसके पीछे का कराण समाधान के नाम पर अधिकारियों की लीपापोती होती है। फिलहाल समस्याओं का निपटारा करने के लिए प्रशासन तहसील स्तर पर समाधान दिवस चलाता है। लेकिन समाधान दिवस सप्ताह में एक बार लगता है। ऐसे में मुख्यालय पर सभी विभागों के साथ बैठक जनता की टेंशन को कम करने का काम कर सकता है।

सुल्तानपुर से सुजीत कसौधन की रिपोर्ट NTTV BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *