Breaking News

UP

शहर पहुंची Sultanpur के घर-घर की मिट्टी, DM ने बताया अब इक्ट्ठा की गई मिट्टी का क्या होगा?

गांव से शुरू हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान, न्याय पंचायत स्तर से होते हुए ब्लाक और अब जिला स्तर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर शहर मुख्यालय पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का जनपद स्तरीय कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सुल्तानपुर सदर के विधायक राजबाबू उपाध्याय, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, लंभुआ प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, बल्दीराय प्रमुख शिवकुमार सिंह समेत तमाम ब्लाक प्रमुख औऱ सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

डीएम कृतिका ज्योतसना औऱ एसपी सोमेन वर्मा ने भी कार्यक्रम में पहुंच अभियान के अगले फेज के बारे में बताया। आपको बता दें कि, पंडित रामकिशोर त्रिपाठी सभागार में 14 ब्लाकों से कलश यात्रा निकालकर इकट्ठा की गई मिट्टी लाई गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों औऱ डीएम एसपी का स्वागत किया।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डीएम सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि, शुक्रवार को कलश यात्रा की रवानगी लखनऊ के लिए होगी। 14 ब्लाकों के घर घर से इक्ट्ठा की गई मिट्टी राजधानी भेजी जाएगी। आपको बता दें कि, मोदी सरकार देश में एकता का संदेश देने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चला रही है। घर घर की मिट्टी को इक्ठाकर ऐसी जगह रखा जाएगा। जो आने देश की संप्रभुता का प्रथीक बनेगा। मोदी सरकार का कार्यक्रम अब अपने अंतिम फेज पर है।

सुल्तानपुर से निसार अहमद की रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *