सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कटाक्ष के बाद सीएम योगी का बुलडोजर गरज उठा। सोमवार को चिकित्सक हत्याकांड में सम्मिलित चचेरे भाई के कारनामे के बाद अवैध जमीन पर निर्मित भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह का कार्यालय जमींदोज कर दिया गया। हत्यारोपी के आशियाने की चारदीवारी बुलडोजर से गिरा दी गई। नगर कोतवाल के निलंबन की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति देखी गई।
सोमवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर सीपी पाठक समेत कई थाने की फोर्स नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंची। जहां पर चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में हत्यारोपी अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी नारायणपुर थाना कोतवाली नगर के आशियाने की चारों दीवार ढहा दी गई। इसी के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के कार्यालय को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का मजमा लग रहा। सुल्तानपुर में यह पहली बार बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। प्रथम दृश्य लापरवाही के आरोप में सपा ने नगर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है।
जसजीत कौर जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने बताया कि, नगर पालिका की 4 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अवैध ढांचे के डिमोलिशन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। 50 हजार का इनाम फरार हत्या के आरोपों पर घोषित किया गया है। एसपी सुल्तानपुर द्वारा नगर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।