Breaking News

sultanpur dr ghanshyam tiwari murder case ajay narayan

Sultanpur: डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड: पूर्व विधायक पवन पाण्डेय बोलें-सरकार ने सजातीय बंधुओं को दे रखा है संरक्षण

सुलतानपुर चर्चित डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज सरकार के विरोध में लामबंद हो गया है। शहर के तिकोनिया पार्क में दस हजार की भारी भीड़ में पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने सरकार पर सीधा हमला बोला है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, सरकार ने सजातीय बंधुओं को संरक्षण दे रखा है। जो कृत्य हुआ है इससे घिनौना कृत्य मैंने अपने जीवन में नहीं सुना। दुर्दांत अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भागने का प्रयास करें तो पुलिस उसके इनकाउंटर का प्रयास करें। पवन पाण्डेय ने डॉक्टर हत्याकांड पर मीडिया से ये भी कहा कि, पुलिस ने आपाधापी में एफआईआर लिखवाया वो गलत है। मैं कार्रवाई से सहमत नहीं हूं।

जो दूसरी तहरीर दी गई उसे कार्रवाई में सम्मिलित होना था जो अभी तक सम्मिलित नहीं हुई। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह जिनके चाचा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनका नाम लिए बगैर पवन पाण्डेय ने कहा कि, पुराने भाजपा नेता नारायणपुर में अपराधी के गिरोह को संचालित करते हैं। उनको इस मुकदमे में लेकर जेल भेजवाना चाहिए। भाजपा नेता की ताकत पर ही नारायणपुर में गिरोहबंदी चल रही थी।

उन्होंने कहा कि, शासन नहीं निपटा तो हम अपने तरीके से लड़ाई शुरू करेंगे। वहीं पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने मंच से कहा कि, हम ब्राह्मण समाज के लोग हैं। हम चींटी को आटा देते हैं। हम पेड़ों को पानी देते हैं। हम गायों को चारा देते हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि, हमरे परिवार पर अत्याचार होता रहेगा और हम चुपचाप बैठे रहेंगे। हत्या हो तो यह शोकसभा करके कानूनी तरीके से बदला ले सकते हैं और हम हाथ पर हाथ रखकर देखें। रही बात सहायता देने कि, तो शासन तमाम अन्य समाज के लोगों पर अत्याचार होने पर करोड़-करोड़ रुपये की मदद कर रही है। ऐसी कौन सी मजबूरी है कि, आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी शासन की तरफ से अभी तक पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई। यह सोचने का विषय है।

उन्होंने कहा कि, बड़े-बड़े माफियाओं को ढूंढकर निकाल लेते हैं और ये गधा मारने वालों को खोज नहीं पा रहे हैं। मैं खुले मंच से कह रहा हूं अगर तुम अपने बाप का बदला लेना जानते हो तो पवन पाण्डेय भी अपने भाई का बदला लेना बखूबी जानता है।पवन पाण्डेय ने कहा कि, बुलडोजर जो चलाया गया वो भाजपा का एक कार्यालय जो अवैध रूप से बनाया गया था उस पर चला।

अभी अपराधी की नाजायज बिल्डिंगों पर जिसका ना तो कोई नक्शा पास है ना कोई खतौनी है। उसका मकान गिरना चाहिये। हम उस गुमटी के ढकेलने से संतुष्ट नहीं होंगे। जमा हुई भीड़ पर उन्होंने कहा कि, ये किसी राजनैतिक दल के लोग नहीं हैं ये इनके मन की पीड़ा है। इसके बाद उन्होंने अन्य दलों के नेताओं पर हमला बोला और कहा कि, लेकिन अच्छा होता जिनको-जिनको ब्राह्मणों ने वोट दिया था, वो भी इसमें शामिल होते।

उन्होंने सपा विधायक ताहिर को कहा कि, हमने उनको जिताया। भाजपा विधायक सीताराम वर्मा को जिताया। लेकिन जब से सभा आयोजित हुई है एक भी दूसरा नेता हमको समर्थन नहीं दिया है। वहीं सांसद मेनका गांधी और सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह पर कटाक्ष करते हुए पवन पाण्डेय ने कहा कि, तीन दिन बाद ये जो पत्र जारी हो रहा है ये घड़ियाली आंसू है।

आपको बता दें कि, सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में दोपहर 11 से लगभग 3 घंटे तक श्रद्धांजलि सभा चली, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा, लोग सड़कों पर खड़े होकर चिल्लाती धूप में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी संतोष पांडे, फायर ब्रांड ब्राह्मण नेता पवन पांडेय, चिरंजीव मिश्र उर्फ मोंटी मिश्र, भूतपूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के बेटे प्रमोद मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, अमेठी जिले के बेटवा ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला, कादीपुर ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा, बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन/बसपा नेता डॉ डीएस मिश्र,भाजपा नेता विकास शुक्ला, पूर्व सीएमओ सीवीएन त्रिपाठी, अमेठी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, अंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *