सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ने देर शाम को कुड़वार थाने से देखने को मिला, जहां ड्यूटी करके लौट रहे पीआरडी के जवान को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल थानाक्षेत्र कुड़वार के सरकौड़ा गांव के पंडित का पुरवा निवासी रंजीत तिवारी (30) पीआरडी जवान है। उसकी ड्यूटी कुड़वार में टेलीफोन एक्सचेंज के बैरियर पर लगी थी। रविवार रात करीब 9 बजे के आसपास वो ड्यूटी खत्म करके घर वापस रहा था।
घर से करीब एक किमी पहले सरकौड़ा मस्जिद पुलिया के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि गोली रंजीत के पेट और सीने में जा लगी। फिर भी उसने हिम्मत दिखाया और बदमाशों से भिड़ गया। उसने बदमाशों के हाथ से एक पिस्टल छीन लिया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर
उधर फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल रंजीत उसे एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर नहीं है। वही घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
खुलासे के लिए लगाई गई चार टीमें
एएसपी ने बताया कि इलाज के दौरान रंजीत ने एक हमलावर की पहचान की है। जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। पूछताछ के लिए अबतक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का पाया गया है। शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दो माह में अज्ञात महिला की हत्या का नहीं हुआ खुलासा
17 नवंबर को लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत असरोगा टोल प्लाजा स्थित रंकेडीह गांव के पास झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव पाया गया था। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। उसकी हत्याकर शव को ठिकाने लगाया गया था। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। लेकिन करीब दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ना शव की पहचान करा सकी ना ही घटना का खुलासा।