उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के इरुल गाँव मे घर के अंदर फंदे से लटकती सन्दिग्ध परिस्तिथियों में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने महिला का शव नीचे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा किया फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सुल्तानपुर जिले में बुधवार की शाम करीब 6 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के इरुल गाँव निवासी अमर जीत की पत्नी सीमा (26) वर्ष का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के अंदर बन्द कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। मृतक के पति अमरजीत ने बताया कि घटना के समय घर पर मृतका की सास श्रीमती व एक जेठानी थी। मृतका अपने आठ वर्षीय पुत्र दीपांशु के साथ कमरा बन्द कर अंदर थी। सास ने किसी काम को लेकर बहू सीमा को आवाज लगाई। काफी देर बाद भी सीमा बाहर न निकली तो उसने दरवाजे के पास जाकर दरवाजा पीटते हुए आवाज दी। लेकिन अंदर से आवाज नही मिल सकी। तब सास ने अपने पुत्र अमरजीत को बुलवाया। पति की आवाज देने के बाद जब मृतका नही बोली तो उसने दो कमरे के बीच की दीवाल फादकर कमरे में दाखिल हुआ। कमरे के अंदर का नजारा देखते ही अमरजीत चिल्लाते हुए दरवाजा खोला और मृतक को फंदे से नीचे उतारा। घटना की जानकारी आग की तरह गाँव मे फैल गयी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
घटना की जानकारी मृतका की बड़ी बहन ने अपने मायके वालों को दी। वही मृतका के परिजन मौके पर पहुँचे तो पिता छंगू ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक सीमा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में लेन देन को लेकर ससुराल वाले आये दिन सीमा को मारते पीटते थे। जिसको लेकर उक्त लोगो ने सीमा की हत्या कर दी और घटना की सूचना मृतका के माता पिता को नही बताई। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि मृतका के पिता ने तहरीर दिया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।