Breaking News

sultanpur mahant raju das on swami prasad maurya

Sultanpur पहुंचे Ayodhya के हनुमान गढ़ी के Mahant Raju Das ने दिया विवादित बयान, बोलें- स्वामी प्रसाद की जीभ में कैंसर, उसे काट देना चाहिए

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने यूपी के सुल्तानपुर में ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए है। आपको बता दें कि वो सुल्तानपुर के एक गांव में निजी आयोजन में शामिल होने के लिए आए थे। कुड़वार के बहमरपुर गांव में एक भाजपा नेता के निजी आयोजन में शुक्रवार रात पहुंचे, यहां पर महंत राजूदास ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर अपनी राय रखी।

मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, मुझको लगता है स्वामी प्रसाद मौर्या के मुंह में कैंसर हो गया है। कैंसर का एक ही इलाज है, मेरी बात को अन्यथा मत लेना हम संविधान को मानते हैं। फिर भी मैं कह रहा हूं, कैंसर का एक ही इलाज जिस अंग में हो गया उसे काट देना चाहिये। तो उसके जीभ में कैंसर हो गया है।

राजूदास ने कहा कि, रामचरित्र मानस को फाड़ना, जलाना और प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं वे। हिंदू को वे आतंकवादी बता रहे, दुर्भाग्य की बात है ये भारत जैसे देश में हिंदू राष्ट्र में ये कहना ये महापाप है और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा राम का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी 6 चुनाव हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *