Breaking News

सुल्तानपुर : दहेज़ की बली चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालो ने जहर दे कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहाँ शादी के आठ वर्ष बाद भी दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार मार डाला, बेटी के हत्यारे सुसराली जनो पर केस दर्ज कराने के लिए पिता पुलिस के चक्कर काटता रहा। अंत में कोर्ट की शरण लिया तब कही जाकर मामला दर्ज हुआ।

मामला कुड़वार थानाक्षेत्र का है , यहां के पूरे सूबेदार सोनबरसा निवासी अनीस की बेटी रुकसाना की 29 मई को सुसराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी थी। पिता अनीस के अनुसार बेटी के सुसराल वालों ने फोन कर घटना की सूचना तक नहीं दिया। पड़ोस की एक लड़की ने हम लोगों को जानकारी दी कि तुम्हारी बेटी को जहर खिला दिया है। उसे वे सब सुल्तानपुर अस्पताल लेकर गए हैं। जब पिता अस्पताल पहुंचा तो बेटी मर चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई। इस मामले में अनीस ने कुड़वार पुलिस को तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। थक हार कर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अनीस ने कोर्ट को बताया कि आठ वर्ष पूर्व उसने बेटी रुकसाना का विवाह थाना क्षेत्र के गोसाईं का मठा मजरे पिपरी निवासी मुसीबत पुत्र फरीद के संग किया था। पिता ने बतया की हमने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन मुसीबत उसके पिता फरीद और मदीना आय दिन उसे प्रताड़ित करते। बाइक की डिमांड करते थे। कोर्ट ने मामले को संज्ञान लिया और थाने से रिपोर्ट मांगा। पता चला कि थाने पर इतने बड़े मामले में मुकदमा पंजीकृत ही नहीं हुआ। जिस पर अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। 27 सितंबर को थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। पिता अनीस का कहना है कि विवेचना कर रहे विवेचक घर पर आए। पूछताछ किया और बोले की जब तक बिसरा रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक गिरफ्तारी के लिए दबाव नहीं बनाना।एसओ कुड़वार गौरी शंकर पाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट-निसार अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *