उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के नहर खोलने से पहले सफाई का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को इसौली विधायक अबरार अहमद ने बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में नंदौली माइनर में फावड़ा चलाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
दरअसल इस दौरान सिंचाई विभाग के अफसर भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए जा रहे हैं, उनमें मजदूरों को काम दिया जा रहा है। इस दौरान सभी मजदूर कोविड-19 को ध्यान में रखकर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कर रहे हैं। माइनर की लंबाई 4 किलो 650 मीटर है। जो नेवादा,पूरे दीन बंधु, पारा बाजार,गनापुर, चौकीदार का पुरवा होते हुए सेमरा गांव के किसान खेत की सिंचाई करते हैं। इस समय नहर की सफाई में 20 मजदूर काम कर रहे हैं। कुछ किसानों ने माइनर का पानी टेल तक नहीं पहुंचने की शिकायत की।
इस पर एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने इस पर उन्होंने टेल के किसानों को पानी दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर डॉक्टर नफीस अहमद, प्रधान नन्हे खान,सड्डू, डॉक्टर जहीर वसीक अहमद,तफ़्सीर अहमद सोहेल अहमद, जफर खान,तुलसी राम आदि लोग मौजूद रहे।