Breaking News

Sultanpur: रितेश का लिखा गीत उत्तर प्रदेश पुलिस का नया एंथम

सुल्तानपुर। गीत और संवाद लेखन की प्रतिभा से लोहा मनवा चुके जिले के युवा साहित्यकार रितेश रजवाड़ा को एक और सफलता मिली है। उनका लिखा गीत अब उत्तर प्रदेश पुलिस का नया एंथम बन गया है। बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस गीत को ट्वीट किया जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया।

जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के रजवाड़े रामपुर गांव निवासी रितेश रजवाड़ा ने कम समय में बड़ा नाम कमाया है। सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर की शागिर्दगी में उन्होंने बाहुबली फिल्म के संवाद लिखे हैं। मेजर फिल्म में रितेश का गीत काफी पसंद किया गया था।

शेर सिंह राणा की आने वाली बायोपिक में भी रितेश के लिखे गीत शामिल रहेंगे। कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुपरविजन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और हैदराबाद विलय पर बन रही फिल्म रजाकार के लिए भी वह संवाद और गीत लिख रहे हैं।

यूपी पुलिस के लिए तेरी मिट्टी में मिल जावां… की तर्ज पर चट्टानों की जिद पिघला दी…, बाजू का आग बनाया है…, कांधे पर सितारे नहीं, हमने यूपी का मान सजाया है… गीत लिखा है। रितेश कहते हैं कि यह गाना मनोज मुंतशिर के लिखे मूल गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां… का रीक्रिएशन है।

पूरा गीत खाकी वर्दी की सेवा और समर्पण पर आधारित है। इस गीत को कुमार अंशिथ ने अपनी आवाज दी है। साल भर चले आजादी के अमृत महोत्सव की तस्वीरें इस गीत के वीडियो में शामिल की गई हैं। तिरंगा यात्रा और पौधरोपण की झलक भी वीडियो में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *