सुल्तानपुर में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को बुलेट की मांग पूरी नहीं करने पर मार डाला गया। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक ने सबूत के लिए हथेली पर पेन से कुछ लिखा जिसे उसकी मौत के बाद मिटा दिया गया। मृतका के पिता ने बताया कि, लोन लेकर उसने बेटी के हाथ पीले किए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पोस्टमार्टम के इंतजार में है।
मामला पड़ोसी जिले अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत भद्दौर शमशाद खां के 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। वे गांव में ही किराने की मामूली दुकान चलाते हैं। जिससे घर का खर्च चला पाना ही मुशिकल है। उसने बेटियों की शादी जैसे तैसे की। उसने 6 बेटियों का ब्याह रचाया। करीब 15 माह पूर्व 24 जुलाई 2022 को उसने अपनी चौथी बेटी मोमिना बानो (27) का ब्याह मुस्लिम रीति रिवाज से सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के गभड़िया स्थित महुरिया रोड निवासी इकबाल पुत्र रईस से किया।
पिता शमशाद ने बताया कि, उसने लोन लेकर बेटी की शादी। दान-दहेज दिया लेकिन शादी के बाद से सुसराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। हमने लाज की डर से ना शिकायत किया और ना किसी से बताया। बीते 29 सितंबर को बेटी ने फोन किया कि, तबियत खराब है तो हम उसे इलाज कराने के लिए लेने गए। इकबाल मुंबई में था, हमने बेटी के ससुर से कहा कि, भेज दें तो भेजे नहीं। बोले अपना सामान लो और निकल जाओ।
उन्होंने बताया कि, जैसे-तैसे राजी हुए तो हम बेटी को दवा आदि दिलाकर पहुंचा आए। उन लोगों ने बेटी का सारा जेवर ले लिए था। मोबाइल तक लेकर जला दिया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को दिन में 12 बजे के आसपास फोन आया कि, तुम्हारी लड़की जमीन पर पड़ी है। हम समझे बेहोश हो गई होगी। गाड़ी करके करीब डेढ़ घंटे में पहुंचे तो उसकी लाश पोस्टमार्टम में पहुंच गई थी। 6 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के लिए लाश निकाली तो हमने देखा कि, उसके गले, आंख, हाथ-पैर पर चोट के निशान थे।
इन लोगों ने पहले उसे मारा-पीटा फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। उसने पेन से अपने हाथ की हथेली पर कुछ लिखा था जिसे इन लोगों ने उसकी मौत के बाद मिटा दिया। हमने डीएम को एप्लीकेशन दिया था कि, शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल और उसकी वीडियो ग्राफी कराई जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि, हमने कोतवाली नगर में पति इकबाल, ससुर रईस अली, सास अख्तरुल, ननद रूही और देवर इखलाक के विरुद्ध तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और 304 बी का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि ये पूरी तरह से हत्या है। इस मामले में नगर कोतवाली श्री राम पाण्डेय ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं घट बढ़ सकती हैं। पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रही है।