उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर ट्यूवबेल पर लगी एक टीन की पाइप में रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका मिला। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
ये मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा गांव का बताया जा रहा है। जहां पर जितेन्द्र यादव पुत्र चंद्रबली यादव रोजाना की तरह अपनी ट्यूवबेल पर गया था। वहां पहुंचने के कुछ समय बाद गांव के किसी व्यक्ति ने देखा का युवक का शव ट्यूवबेल की पाइप पर लटका मिला। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक युवक पहले मजदूर/ट्रक ड्राइवर था। विगत दो वर्षों से लकवा मार दिया था, जिससे वह अपने घर रहकर खेती का कार्य देखता था। लकवा के बाद मृतक लाठी डंडे के सहारे ही चल पाता था। मृतक की दो संताने मनन (12) दिव्यांग और लकी (08) है। मृतक की पत्नी कुसुम सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।