Breaking News

Sultanpur News father son died road accident

Sultanpur: मोबाइल पर रील बना रहे थे युवक, इस दौरान हुआ भीषण एक्सीडेंट, बाप-बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना पारा मार्ग पर इसौली पुल पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में बाप और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

ये हादसा शनिवार की दोपहर के बाद का है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव के निवासी रबीउल्ला अपने बेटे 5 साल के बेटे को लेकर बाइक से दवा दिलाने मुसाफिरख़ाना जा रहे थे। उसी समय मुसाफिरख़ाना की तरफ बाइक पर सवार तीन युवक पारा की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि, रबीउल्ला की बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाप और बेटे बाइक से उछल कर सड़क पर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे।

सिर में गंभीर चोट आने की वजह से दोनों बाप और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए है। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चारों तरफ हड़कंप मच गया। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। तीनों घायलों की पहचान शिवम, सुशील व अनिल निवासी गण किशुनदासपुर मजरे पिंडारा कोतवाली मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के रूप में हुआ है। घायलों का इलाज सीएचसी बल्दीराय में कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये हादसा रील बना रहे किशोरों की वजह से हुई। जो बाइक पर तेज रफ्तार में मोबाइल से रील बना रहे थे और सामने से आ रहे पिता पुत्र को ठोकर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *