Sultanpur News: चौकी इंचार्ज गंदी गंदी गालियां देते है, कमरे बुलाकर हाथ पैर दबवाते हैं और ना दबाने पर छुट्टी करने की बात करते हैं। ये इल्जाम यूपी पुलिस महकमे के चौकींदारों का है। जो अपने चौंकी इंचार्ज से त्रस्त हैं, पस्त है और अब इंसाफ के लिए डीएम-एसपी से लेकर सीएम योगी तक गुहार लगा रहे है। उनकी मांग है कि, चौंकी इंचार्ज की छुट्टी की जाए। दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना इलाके की द्वारिकागंज चौकी का। चौकी पर तैनात चौकीदार नन्हेलाल के समर्थन में चौकीदारों ने चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह पर इल्जामों की बौछार करते हुए इंसाफ की गुहार की है।
चौकीदारों का कहना है कि, चौकी इंचार्ज सभी से गालियां देकर बात करते हैं। लेकिन 19 अगस्त को चौकीदार नन्हेलाल चौकी पर ड्यूटी कर रहा था। तभी चौकी इंचार्ज चौकी पर पहुंचे और उसे कमरे में बुलाकर हाथ पैर दबाने को कहा, जिस पर नन्हेलाल ने कमरे में जाने से मना कर दिया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने नन्हेलाल को गालियां देते हुए ड्यूटी पर ना आने को कहा और वहां से भगा दिया।
हालांकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि, उन्होंने कोई अभ्रदता नहीं की। कुछ लोग चौकीदारों को भड़का रहे है। फिलहाल पुलिस महकमा चौकी इंचार्ज औऱ चौकीदारों में समझौता कराना चाहता है। लेकिन चौकीदारों ने ऐलान कर दिया है कि, वो किसी दबाव पर समझौता नहीं करेंगे। वह चौकी इंचार्ज के सस्पेंड होने पर ही संतुष्ट होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat