Breaking News

Sultanpur News PM Awas Yojana

Sultanpur News: सुल्तानपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, पीएम आवास के चयनित पात्रों को मिली मंजूरी

सुल्तानपुर (Sultanpur ) वासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।पीएम आवास योजना के तहत अवासों के 4,445 पात्रों को मंजूरी दे दी गई है। जैसे ही धनराशि मिलती है वैसे ही अवासों का काम शुरू हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023—24 में 5,600 पीएम आवास निर्माण का लक्ष्य सरकार की तरफ से आवंटित किया गया था। हालांकि इसके बाद सरकार की तरफ से इस लक्ष्य को घटाकर 4,445 किया गया।

KBC के इस प्रश्‍न को लेकर BJP नेता ने अमिताभ बच्‍चन पर दर्ज कराया मुक़दमा! यहाँ पढ़े सवाल

वहीं पात्रों की जांच के बाद इसको मंजूरी दे गई है। बता दें कि निर्देशन के बाद सभी पात्रों का चयन हुआ और खंड विकास अधिकारिया की वजह के जरिए जांच करवाई गई थी। ​जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद आवासों को मंजूरी दी गई है।

Railway Jobs: रेल कोच फैक्ट्री में निकली हैं भर्तियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई

परियोजना निदेशक केके पांडेय ने बताया कि पात्रों का चयन कर लिया गया है। शासन से धनराशि आवंटित होने के बाद प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इसका मतलब अब कई लोगों के पक्के घर का सपना साकार होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *