Breaking News

Sultanpur News

Sultanpur News: मेरे पापा को वापस लाओ, पिता को इंसाफ दिलाने एसडीएम आफिस पहुंची बेटी, जेल में बंद है पिता

Sultanpur: मेरे पापा को वापस लाओ…ये कहना है एक मासूम बच्ची का जिसे खुद भी नहीं पता कि, उसके पिता जेल में बंद है। बच्ची अपनी मां के साथ एसडीएम आफिस इंसाफ मांगने के लिए पहुंची है। उसके हाथ में एक तख्ती है जिस पर लिखा है, मेरे पापा को वापस लाओ, वापस लाओ। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं…

स्कूली छात्र और छात्राएं सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रदर्शन आपने शा​यद ही कभी देखा होगा जिसमे इतनी बड़ी तादात में स्कूली छात्र और छात्राएं सड़क पर उतरे हैं। दरअसल बात ये है कि, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के श्री रामदेव पांडे इंटर कॉलेज सरैया मुस्तफाबाद में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच विवाद हो गया था, नौबत मारपीट तक आ गई थी। जिसमे प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य को गंभीर चोटें आई थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य की तहरीर के बाद पुलिस ने सहायक अध्यापक सतीश कुमार मिश्र सहित सात लोगों को ​गिरफ्तार कर ​जेल भेज दिया गया है। शिक्षक सतीश कुमार मिश्र की गिरफ्तारी के बाद छात्र और छात्राओं में आक्रोश है, जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शिक्षक सतीश को जेल से ​रिहा किया जाए। छात्र-छात्राओं ने सरैया मुस्फाबाद की सड़कों पर चक्का जाम कर दिया। एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं को समझाया बुझाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारी ने जांच टीम गठित की थी।

विद्यालय परिसर में पहुंची जांच टीम ने विद्यालय के अभिलेखों की जांच पड़ताल की। मिड डे मील एवं विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और रसोईया तथा प्रबंधक से अलग-अलग बयान लिया। जांच टीम ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से घटना के संबंध में एवं विद्यालय के क्रियाकलापों के विषय में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि टीम ने अभिलेख एवं घटना के विषय में निष्पक्ष रूप से छात्र छात्राओं, अभिभावकों, प्रबंधक, शिक्षकों, कर्मचारियो तथा रसोईया के बयान लिए गए।

घटना के विषय में निष्पक्ष रूप से प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। बता दें कि, बीते 5 सितंबर को शुल्क के प्रकरण को लेकर प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र तथा सहायक अध्यापक सतीश कुमार मिश्र के बीच में विवाद हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

NTTV भारत के लिए निसार अहमद की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *