Breaking News

Sultanpur News : सुल्तानपुर में चल रहा, डॉक्टरो की ठगी का माया जाल..

Sultanpur News :  CMO साहब होश में आओ……डॉक्टरों की लापरवाही नही चलेगी….कहा गए योगी सरकार के छापामार मंत्री पाठक जी…..मरीजों को सुल्तानपुर में नही मिल रहा इलाज……एक प्रसव पीड़ित महिला को किया गया हलाकान….महिला डॉक्टर ने बताया- जच्चा बच्चा की जान को है खतरा……उसी प्रसव पीड़ित महिला की करुणाशय अस्पताल में हुई नार्मल डेलिवरी…..आखिर कब तक चलेगा सुल्तानपुर में डॉक्टरो की ठगी का माया जाल….. जी हां इन्ही मुद्दों को लेकर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने सुल्तानपुर में हल्ला बोल दिया…..हाथों में CMO और डॉक्टरों के खिलाफ बैनर पोस्टर लेकर धुंआधार धरना प्रदर्शन किया….यही नही SDM विदुषी सिंह को ज्ञापन सौपकर योगी सरकार को खरी- खरी सुनाई…..

आपको बता दे कि सुल्तानपुर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दे दिया गया है….लेकिन सुविधाएं जिला अस्पताल जैसी भी नही है…..ऊपर से मरीजों से लूट खसोट भी जारी है……जिसको लेकर धरना प्रदर्शन भी जारी है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *