Breaking News

सुल्तानपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्कर गिरफ्तार

पूरे देश में गांजे, अफीम जैसे नशीली पदार्थ का उत्पादन होता हैं. इन नशीली पदार्थ का लेनदेन पूरे देश में चोरी से किया जाता है सभी लोग अच्छे से जानते है कि ये हमारे स्वस्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है. फिर भी इस गांजे और अफीम की मांग लाखों, करोड़ों में होती है. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग इसके आदि हो चुके है कि, एक भी दिन इसके बिना नही रह पाते है. आपको बता दें कि, इस नशीली पदार्थ पर सरकार ने पाबन्दी लगायी है. आज हम आपको इस नशीलें पदार्थ से जुड़ी एक मामले के बारें में बताने जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश से है….

UP में लाइव मर्डर का वीडियो वायरल, बुजुर्ग को दौड़ाकर मारी गोली

बल्दीराय, सुल्तानपुर की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास 1 किलो 150 ग्राम का गांजा मिला है. इसके साथ 21,595 रुपये नकद बरामद किया गया हैं. पकड़े हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी शिव हरी मीणा के निर्देश पर पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही है. सोमवार को देर रात बल्दीराय पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस शख्स की सुखबड़ेरी गांव मोड़ के पास आने की सूचना मिली थी. इससे बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ वहां दबिश कर दी थी, मौके से शिवानंद दुबे पुत्र देशराज दूबे निवासी भाले सुल्तान मजरे बहुरावा को गिरफ्तार कर लिया.
जब आरोपी के पीठ में टंगे बैगों की तलाशी ली गई ,तो उसमे पुलिस को सूखा गांजा व नकदी बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र राव, उप निरीक्षक सैयद नसीरुद्दीन व हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल शामिल रहे.