उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थानीय कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुलिस पिकेट की डियूटी रहती है। लेकिन पुलिस डियूटी की लापवाही की वजह से कस्बे में चारो तरफ घण्टो एम्बुलेंस के साथ वाहनों की लम्बी कतारे जाम के चलते फंसी रही। चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही के चलते लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। जाम की फ़ोटो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और घण्टो अथक प्रयास के बाद लोगो को जाम से निजाद मिला।
दरअसल अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया। कस्बे के मुख्य चौराहे पर बनी पुलिस बूथ से पुलिस पिकेट नदारत रही। इस भीषण जाम में एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर फसी रही। मीडिया कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकलवाया। पुलिस की लापरवाही के चलते लगी जाम की तस्बीर जब शोसल मीडिया वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आयी। कस्बे के मुख्य चौराहे से चारो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। मौके पर पहुँची पुलिस की घण्टो प्रयाश के बाद लोगो को जाम से निजाद मिला। आपको बता दे कि अयोध्या की तरफ से आ रही लोडर लम्बी ट्रक जैसे ही चौराहे से धनपतगंज की तरफ मुड़ने का प्रयास किया। वैसे ही उसका सेल्फ अचानक खराब हो गया। जिसके चलते अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग को पूरी तरह जाम हो गया। इस दौरान चौराहे पर लगी पुलिस की ड्यूटी मौके पर मौजुद होती तो एम्बुलेंस में फंसे मरीज व चारो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे न लगती।