Breaking News

sultanpur

Sultanpur: प्रधानाध्यापिका की क्रूरता, बच्चों के बाल पकड़कर की पिटाई, अनुदेशक को दी भद्दी गालियां

सुल्तानपुर में एक महिला प्रधानाध्यापिका का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे प्रधानाध्यापिका एक अनुदेशक को गालियां देते हुए और चप्पल हाथ में लेकर मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वो बच्चों की भी बाल खींचकर पिटाई करती देखी जा रही हैं। प्रधानाध्यापिका का ये वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

ये वीडियो बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल का है। ये वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका शशि बाला सिंह ने जहां स्कूल के बच्चों की बाल खींचकर उनकी पिटाई की। तो वहीं स्कूल में तैनात अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा को भी धमकी देती नजर आ रही है। धमकी देते हुए वो कह रही हैं मैं पढ़ाती नहीं हूं और फिर उन्होंने पिटाई के लिए हाथ में चप्पल उठा लिया। स्टॉफ उन्हें ऐसी हरकत करता देख रोका लेकिन वे मानी नहीं।

बाद में जब उनके ड्राइवर ने उनका हाथ पकड़ा तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।बताया जा रहा है कि, स्कूल में मिड डे मील में कम बच्चे उपस्थिति हो रहे हैं। बावजूद इसके बच्चों की उनके द्वारा ज्यादा संख्या दिखाई गई। इसकी जांच पर अपने को फंसता देख प्रधानाध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से व बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बल्दीराय रोजी सिंह विद्यालय पहुंची। उनके सामने बच्चों ने अपनी व्यथा बताई तो शिक्षिका ने बच्चों की बखिया उधेड़ लेने की बात कही। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावक बच्चियों संग हलियापुर थाने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *