Breaking News

सुल्तानपुर: 61 करोड का बजट में पालिका अध्यक्ष पास , विरोधी सभासद फेल

सुल्तानपुर-गुरुवार को नगर पालिका परिषद की सालाना बजट बैठक में पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल पास हो गयी और विरोधी सभासद फेल हो गए सिर्फ 3 मिनट में पालिका का 61.40 करोड़ का बजट 16 सदस्यों की सहमति से पास हो गया और विरोधी सभासद नारेबाजी करते रह गए। इस दौरान उल्टी गंगा बहते देखी गयी भाजपा पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल के समर्थन में पांच मुश्लिम सभासद खुलकर आए जबकि पालिका अध्यक्ष के पति अजय जायसवाल अक्सर मुस्लिमों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहते है।

वहीं विरोधी सभासदों ने हस्ताक्षर न कराये जाने और रजिस्टर लेकर चले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कांटा। आधे घंटे तक धरने पर बैठने के बाद सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मांग पत्र सौंपा । बजट पास होने से नगरपालिका चेयरमैन बबिता जयसवाल , उनके पति अजय जयसवाल व उनके चहेते ठेकेदार सभासदों के साथ नगर पालिका में खुशियां मनाते देखे गए। इन सभासदों ने बदला पाला-बीती 10 जून को आयोजित हुई सालाना बजट बैठक में चेयरमैन पर अनियमितता, भ्रष्टाचार मनमाने पन एकाधिकार का आरोप लगाकर सभासदों के अधिकार बोर्ड में सृजित किए जाने को लेकर जिन सभासदों ने बजट फेल किया था उनमें से सात सभासदों ने चेयरमैन पक्ष में सहमति जताते हुए बजट का समर्थन किया । समर्थन करने वालों में पयागीपुर से सभासद अरुण सिंह, राइन नगर के सभासद सपा नेता अफजल अंसारी,नारायनपुर से सभासद अरुण कुमार ,गभड़िया के सभासद मंगरू प्रजापति , ठठेरी बाजार की सभासद मिथिलेश चौरसिया ,आदर्श नगर की सभासद ज्योतिमा श्रीवास्तव,बढैयावीर की सभासद संतोष मिश्रा कांग्रेस की आशा रानी शामिल रही ।

आपको बता दे एक बार फिर मुस्लिम सभासदों ने चेयरमैन बबिता जयसवाल का समर्थन कर अपनी सहमति का प्रदर्शन किया ।मुस्लिम सभासदों में खैराबाद से सभासद जाकिरा बेगम , जमाल गेट से सभासद आरिफ अंसारी , घोसियाना खैराबाद से सभासद बसपा नेता मोहम्मद आजम ,लाला का पुरवा वार्ड से शबनम ,राईन नगर से सभासद अफजल अंसारी शामिल रहे।इन्होंने जताया विरोध-पालिका की पहली बोर्ड बैठक से ही चेयरमैन की कार्यशैली, अनियमितता ,मनमाने पन एकाधिकार व भ्रष्टाचार का विरोध कर रही मंजू सिंह ने विरोध कर रहे सभासदों का मोर्चा संभाला । उनके साथ सभासद अमोल बाजपेई एडवोकेट ,अजय सिंह एडवोकेट ,सुधीर तिवारी ,माया सोनकर ,राजदेव, कुसुम लता व संतोष सिंह ने विरोध दर्ज करवाया।