यूपी में समाज वादी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है जी हां , मुलायम परिवार के बेहद करीबियों में शुमार शुक्ला दंपति ने सपा को जोर का झटका धीरे से दिया है । सुल्तानपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले शुक्ला दंपतिनाम है सुरभि शुक्ला और संदीप शुक्ला
आपको बता दे कि करीब 20 साल पहले सुरभि शुक्ला ने सपा के बैनर तले सियासत की दुनिया में कदम रखा था ।सुरभि शुक्ला के बाद साल 2016 में उनके अधिकारी पति संदीप शुक्ला ने भी नौकरी को सलाम कर सायकल की सवारी कर ली और वक़्त के साथ समय समय पर सपा ने शुक्ला दंपति को इनाम भी दिया अखिलेश सरकार में सुरभि शुक्ला और संदीप शुक्ला दोनो को राज्य मंत्री का दर्जा और लाल बत्ती भी मिली लेकिन अब सियासत की सतरंजी बिसात पर के मोहरे बदलते नजर आ रहे है । संदीप शुक्ला ने साईकल की सवारी अच्छी नही लग रही है और उन्होंने सपा को टाटा बाय बाय करते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । हालांकि उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री सुरभि शुक्ला उनके इस फैसले में साथ नही है