Breaking News

Sultanpur STF Team Failure

Sultanpur STF के 3 बड़े फेल्योर, डॉक्टर हत्याकांड समेत 2 मामलों में ढूंढे नहीं मिले इनामी बदमाश

सुल्तानपुर। विकास दुबे जैसे खुंखार बदमाशों को भागने पर यूपी की तेज तर्रार एसटीएफ उसे मार गिराती है। वो टीम एक लाख और 50 हजार के इनामी बदमाशों को पकड़ने में फेल हो रही है। बीते वर्ष के अक्टूबर माह से सुल्तानपुर के 3 मामलों में उसका फेल्योर सामने आया है। डॉक्टर हत्याकांड में 50 हजार के इनामी बदमाश अजय नारायण ने चौकी में आकर सरेंडर किया। दो माह पूर्व हुए अधिवक्ता हत्याकांड में मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश पकड़ा नहीं जा सका। पिछले वर्ष गनर हत्याकांड के मुलजिम को भी एसटीएफ गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

23 सितंबर को लाठी-डंडे से पिटाई व ड्रिल मशीन से संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी के पैरों में छेद कर क्रूरता हदें पार की गई। उन्हें दर्दनाक मौत देने वाला बदमाश नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह था। जो 15 दिनों से फरार था। उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। एक कुर्की का डर उसे ऐसा सताया कि, हत्या करने वाला अजय इतना शरीफ हो गया कि वो बस से उतरा और लक्ष्मणपुर चौकी पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

हैरत की बात ये रही कि, एसटीएफ को भनक तक नहीं लगी। बीते 6 अगस्त की शाम कोतवाली देहात के नकराही चौराहे के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिराज अहमद ने अधिवक्ता आजाद अहमद को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। अधिवक्ता का भाई भी घायल हुआ, जिसे लखनऊ ले जाया गया था। अधिवक्ता की हत्या से बार एसोसिएशन लांबद हुआ। हत्यारे सिराज को पकड़ने के लिए एक लाख का इनाम रखा गया। एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए लगाई गई, लेकिन दो माह भी उसके हाथ खाली हैं।

पिछले 25 अक्टूबर को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश चौधरी पर बदमाशों ने सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में चाकुओं से हमला कर कार्बाइन व मोबाइल लूट लिया। 2 नवंबर को लखनऊ में इलाज के दौरान गनर की मौत हो गई। यूपी एसटीएफ को वर्कआउट के लिए लगाया गया। बदमाश पर 50 हजार का इनाम के साथ स्केच तक जारी हुआ लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। 17 जनवरी को एमपी में लूट की वारदात अंजाम देते समय उसे पब्लिक ने घेर कर पकड़ा। उसके पास से कार्बाइन बरामद हुई तब पता चला आरोपी सेना का भगोड़ा है और उसने गनर से कार्बाइन लूटा था। यहां भी एसटीएफ की नाकामी सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *