Breaking News

Sultanpur: सिस्टम बीमार है! प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते हुई खराब, रिक्शे से ले जाना पड़ा अस्पताल

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्वास्थ विभाग की एंबुलेंस बीमार है। ऐसा ही एक मामला बीती रात प्रकाश में आया जहां प्रसव पीड़ा सें जूझ रही प्रसूता को कादीपुर सीएचसी सें जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएचसी सें प्रसूता को लेकर जा रही एंबुलेंस रास्ते में कई बार बंद हुई। इसको चालक और ईएमटी ने जैसे-तैसे स्टार्ट कर सुल्तानपुर पहुंचाया।

सुल्तानपुर पहुंचते ही पुलिस बूथ के पास एंबुलेंस फिर सें बंद हो गई काफी जद्दोजहद के बाद भी जब एंबुलेंस स्टार्ट नही हुई तो परिजन प्रसूता को ई रिक्शे सें जिला महिला अस्पताल ले गए। वहीं इस मामले में डिप्टी सीएमओ राधा मोहन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जिम्मेदार एजेंसी संचालक पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, कादीपुर सीएचसी से उपासना नाम की महिला पेशेंट को डॉक्टर ने जिला महिला अस्पताल रेफर किया। प्रसूता दर्द से बेहद कराह रही थी। उसे कादीपुर सीएचसी से 102 एम्बुलेंस नंबर UP 41 G 0355 से सुल्तानपुर लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस रास्ते में ही कई स्थान पर बंद हुई लेकिन जैसे-तैसे उसे स्टार्ट कर चालक व ईएमटी सुल्तानपुर लेकर पहुंचे।

पुलिस बूथ के पास एम्बुलेंस का सेल्फ हुआ फेल
जैसे ही एम्बुलेंस शहर स्थित बस स्टॉप के पुलिस बूथ के पास पहुंची उसका सेल्फ फेल हो गया। लाख कोशिश के बाद भी एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। तो उपासना के परिवार वाले ई-रिक्शा कर उसे लेकर अस्पताल गए। एम्बुलेंस की स्थिति ये कि उसका दरवाजा तक टूटा हुआ था।

डिप्टी सीएमओ बोले-जांच के होगी कार्रवाई
इस मामले में डिप्टी सीएमओ राधा मोहन ने बताया कि इसकी जांच कराएंगे कि ईएमटी और चालक खराब एम्बुलेंस लेकर क्यों चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 102 एजेंसी के ठेकेदार इसके जिम्मेदार हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *