Breaking News

Sultanpur Transgender

दो जिलों के किन्नरों में द्वंद, सुल्तानपुर बना अखाड़ा, थाने में किन्नरों का जमावड़ा

किन्नरों के दो गुटों में इलाके को लेकर तकरार हुई तो सुल्तानपुर जनपद का दोस्तपुर थाना में हंगामा मच गया। थाने में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट का इल्जाम लगाया। किन्नरों के इलाके को लेकर छिड़ी वार से 3 जिलों में हड़कंप में मचा हुआ है। यूं कहे कि, अंबेडकरनगर और जौनपुर की रहने वाली किन्नरों के गुटों ने सुल्तानपुर में मैदान लिया और सुल्तानपुर के इलाके पर कब्जेदारी को लेकर दो दो हाथ किए।

हालांकि थाने में हंगामे के बाद जौनपुर वाले गुट पर मुकदमा दर्ज किया गया। आपको बता दें कि, बबिता नाम की किन्नर ने पुलिस को बताया कि, वह मौजूदा समय में अंबेडकरनगर के बेवाना इलाके में रह रही है। लेकिन वह मूल निवासी सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना इलाके की ही है। ऐसे में दोस्तपुर का हिस्सा उनके गुट के हिस्से में आता है। वह 9 अक्टूबर की शाम दोस्तपुर चौराहे पर त्यौहारी मांग रही थी तभी वहां जौनपुर की काजल किन्नर और विशाखा किन्नर चार लोगों को लेकर पहुंच गई और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान काजल किन्नर को भी चोटें आई। जिसके बाद बबिता किन्नर के समर्थन में तमाम किन्नर थाने पहुंचे और पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया।

बबिता किन्नर की तहरीर पर काजल किन्नर, विशाखा किन्नर समेत 3.4 अज्ञात के खिलाफ दोस्तपुर थाने में धारा 323, 504, 506, 34 के तहत मुकदम दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कौन से गुट की गलती है, जांच में सामने आएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *