ऐसा कई बार हुआ है जब किन्नरों की दबंगई का मामला सामने आ चुका है, जिसमे दो पक्षों में मारपीट भी हुई है। अब एक बार फिर से किन्नरों की दबंगई देखने को मिली है। सुल्तानपुर में बुधवार शाम शहर के डाक खाना चौराहे पर किन्नरों के गिरोह ने एक महिला को पकड़कर उसे पहले थप्पड़ मारा और उसके बाद चप्पलों से पीटा। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले दोस्तपुर कस्बे में भी किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमे मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली नगर के डाकखाना चौराहे पर बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब आधा दर्जन संख्या में किन्नर वहां आ धमके। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो किन्नरों का समूह बधाइयां मांग रहा था। इसी समय एक रिक्शे पर जा रही कुछ महिलाओं को किन्नरो ने पकड़ लिया। किन्नरो के समूह ने पूरी जंग की।
पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला को हाथ व चप्पलों से जमकर पीटा। जिससे चौराहे पर राहगीरों का तांता लग गया और सड़क जाम हो गई, इसके बाद जमकर मारपीट की।वहीं किन्नरो का आरोप है कि, महिला के वेश में पुरूष किन्नरों के इलाके में ढोल आदि बजाकर बधाईयां मांग रहे हैं। इस अफरातफरी में रिक्शे वाली महिलायें भाग निकली।
आपको बता दें कि, बीते 9 अक्टूबर को दोस्तपुर कस्बे में एरिया बटवारे को लेकर किन्नर मधु काजल और बबीता के बीच सड़क पर मारपीट हुई थी। मामला थाने पहुंचा था। जहां दोनों की तहरीर पर मुकदमा कायम हुआ है। गौरतलब है कि, योगी सरकार में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है। जिसकी उपाध्यक्ष सोनम किन्नर हैं। सुल्तानपुर उनका गृह जनपद है। ऐसे में यहां बार-बार किन्नरों का विवाद उनकी साख पर बट्टा लगा रहा है।