उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में छेड़छाड़ से तंग होकर युवती ने गांव के ही मौलाना के खिलाफ बल्दीराय थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
दरअसल मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाने के वलीपुर गांव का है। मौलाना मोहम्मद इसहाक पुत्र अब्दुल करीम जो कि जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। वलीपुर गांव में मदरसे में रहता है। गांव की ही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, 15 दिन पहले भी पीड़िता ने चौकी वलीपुर पर तहरीर दी थी। जिसमें वलीपुर पुलिस ने पैसा लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। और समझौता करा दिया था। जिसमें मौलाना ने कहा था। कि अब मैं जम्मू कश्मीर चला जाऊंगा आगे ऐसी गलती नहीं होगी। लेकिन पीड़िता शनिवार शाम को अपने घर से आ रही थी। तभी रास्ते में दौलतपुर के पास घात लगाकर बैठे मौलाना ने लड़की से जबरन छेड़छाड़ की तथा शादी करने का दबाव बनाया। जिससे परेशान युवती ने बताया कि मौलाना जबरजस्ती शादी का दबाव डाल रहा है, न मानने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। छेड़छाड़ और धमकी से परेशान युवती ने बल्दीराय थाने पर मौलाना के खिलाफ तहरीर दी है। विदित हो कि मौलाना जम्मू कश्मीर का रहने वाला है यहां मदरसे में बच्चों को शिक्षा देता है। इस बाबत बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार किया गया है।