सुल्तानपुर: किसी ने सच कहा है बुरे का नतीजा हमेशा बुरा होता है यूपी के सुल्तानपुर में वही हुआ सुलतानपुर का एक गॉव है चोरमा बहुचर्चित कथित रेप को लेकर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा इस महाभारत में एक परिवार बर्बाद हो गया। बेटी भी असमय चली गयी और अब बाप ने भी दम तोड़ दिया। मां और भाई जेल में है।
इसे भी पढ़े: सपा को मात देने के लिए एक साथ आयेगी बसपा और भाजपा..
दरअसल वाकया सपा शासन काल का है। तत्कालीन सपा के एक विधायक पर चोरमा गॉव की एक युवती ने गैंग रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस की जांच में कुछ सही तो कुछ झूठ सुर्खियों में रहा। पीड़ित युवती को रानी लक्ष्मी बाई सम्मान योजना में लाखों रुपए मिले। फरवरी 2017 को पीड़ित युवती की लाश घर से कुछ दूर पंचायत भवन के पीछे मिली। फिर उसी विधायक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ जिस पर गैंग रेप का इल्जाम लगा था लेकिन पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ कि पीड़ित युवती ने आत्मा हत्या की थी ।विरोधियों को फंसाने के लिए युवती के घर वालों ने लाश को छिपा कर हत्या की कहानी गढ़ दी थी। पुलिस ने युवती की मौत को आत्महत्या बताया और इसके लिए उसके मां बाप भाई को जिम्मेदार ठहराया। अदालत ने बेटी की मौत के केस में पिता राजेंद्र सिंह उनकी पत्नी और बेटे को दोषी ठहराया और राजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी-बेटे को 10-10 वर्ष के कारावास की सुनाई।
जेल में राजेंद्र की तबियत खराब चल रही थी तबियत बिगड़ने पर उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी मौत हो गयी।आखिर इससे बड़ी क्या होंगी अब न तो पीड़ित लड़की है और न ही उसका पिता जो जिंदा है वो जेल में है यही नही गैंगरेप की वारदात से जुड़ी हकीकत भी हमेशा के लिए दफन हो गयी है अब है तो सिर्फ फंसाना। मगर याद रहे भगवान के यहां देर है अंधेर नही है चोरमा के इस परिवार की बर्बादी में जिसका जितना रोल होगा सजा उन सबको मिलेंगी।