बॉलीवुड कलाकार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स आफिस पर रिलीज के बाद ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि, फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने पहले सप्ताह में ही धुंआधार कमाई करते हुए बड़े बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने पहले सप्ताह ही बॉक्स आफिस पर 283.35 करोड़ की कमाई की है। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि ये आने वाले दिनों में और भी अच्छे आंकड़े दर्ज करेगी। सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 17 करोड़ की दूरी है। उम्मीद है कि आंठवे दिन ये मुकाम भी गदर 2 हासिल कर लेगी।
इसके अलावा फिल्म गदर 2 आने वो दिनों में और अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। इसका कारण ये है कि इस सप्ताह कोई भी बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हुई है, जो सनी देओल की गदर 2 को कड़ी टक्कर दे सकती है। जो फिल्में इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है, वो गदर 2 का बाल भी बांका नहीं कर पाई हैं। जिससे उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल की गदर 2 आने वाले दिनों में शाहरूख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती हैं।
अगर हम बात करें सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की तो इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। ये फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल है। जिसमे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नजर आए हैं।