बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज उन्होंने अपनी जिंदगी के 66 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर जाहिर है कि देओल परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल है। सनी देओल के जन्मदिन को परिवार ने काफी ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया है। वहीं कई सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में सनी पाजी को जन्मदिन की बधाई दी है। सनी देओल का पूरा परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन सनी देओल की पत्नी पूजा लाइमलाइट से काफी दूर रहती है। ऐसे में जब सनी देओल से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब भी बड़े सादगी भरे अंदाज में दिया।
एक इंटरव्यू के दौरान जब सनी देओल से पूछा गया कि, क्या पूजा, उनकी मां प्रकाश और उनके भाई बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को परिवार के पुरूषों ने सुर्खियों में ना आने के लिए कहा था। इसके जवाब में सनी देओल ने कहा था कि, ये सच नहीं है, न तो मेरी मां और ना ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया। मेरी पत्नी का अपना खुद का व्यक्तिव है। उसे हमेशा अपने फैसले लेने की आजादी है।
अभिनेता ने आगे कहा था कि, सार्वजनिक रूप से उपस्थित ना होना उनका अपना निर्णय है। जैसा कि मैंने कहा न तो मेरे पिता और न ही मैंने अपने परिवार की महिलाओं को हमारे नियमों का पालन करने के लिए मजबूर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल की पत्नी मीडिया के सामने कम ही आती हैं और लाइमलाइट से दूर रहती है। अगर हम बात करें सनी देओल के काम की तो उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म गदर 2 थी। जिसने बॉक्स आफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।