Breaking News

Chhattisgarh School

स्कूल हड़ताल! 14 सितंबर को बंद रहेंगे प्रदेशभर के सभी स्कूल, आ रही ये बड़ी खबर

14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल में ताला लगा रहेगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 14 सितंबर को आंदोलन की तैयारी कर रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश भर के स्कूल बंद रहेंगे। इसका कारण छत्तीसगढ़ ​स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के संचालकों का 250 करोड़ रूपए रोक दिया है, जिसकी वजह से 14 सितंबर को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाला है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूूल एसोसिएशन पैसा बढ़ाने से लेकर समय पर जानी करने जैसी करीब 8 मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है।

ये रा​शि ​शिक्षा के अधिकार ​अधिनियम (आरटीई) के तहत पात्र बच्चों को पढ़ाने के बदले स्कूलों के विभाग को जारी करनी थी। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि, विभाग ने वर्ष 2020-2021 और 2021-22 की रा​शि अब तक जारी नहीं की है। रा​शि नहीं मिलने से छोटे स्कूलों के संचालन में परेशानी हो रही है।

एसोसिएशन के पदा​धिकारियों ने बताया कि, आंदोलन के पहले चरण में 14 सितंबर को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। पहले चरण के प्रदर्शन के बाद ही स्कूल ​शिक्षा विभाग के ​अधिकारी मांग को पूरी नहीं करेंगे, तो फिर सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। आंदोलन के दूसरे चरण में 21 सितंबर को रायपुर में प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालक एकजुट होंगे और विभाग के ​खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *