श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्भार पुरवा में एक 14 वर्षीय बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया। किशोरी का शव उसी के घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बताया जाता है कि बालिका अपने परिजनों के साथ ही किराए के मकान में यहां पर रहती थी। वहीं पुलिस के अनुसार बालिका की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत संभार पुरवा में एक 14 वर्षीय बालिका पिंकी चौहान का शव संदिग्ध अवस्था में उसी के कमरे की छत पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने बालिका के शव को छत पर पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ।एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बालिका की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है।
घर की छत पर मिला शव
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने मामले में बताया की थाना भिनगा कोतवाली क्षेत्र में मृतका का परिवार 6-7 सालों से ईट भट्ठे पर काम करता है और पास के ही मकान में रहता था। मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।