Breaking News

ghosi bypoll results

Ghosi Bypoll Results: घोसी में सपा की बड़ी जीत, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- जनता ने दारा सिंह को सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत हो गई है। सुधाकर सिंह की जीत पर सपा में खुशी का माहौल है। अब इसी बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilsh yadav) की प्रतिक्रया आ गई है। अखिलेश यादव ने सबसे पहले घोसी में जीत का एलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने घोसी की जनता और पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीत की बधाई भी दे दी है।

घोसी सीट पर अभी तक के रुझानों पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, घोसी की जनता ने दारा सिंह को सबक सिखा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, घोसी की जनता ने दारा सिंह को सबक सिखा दिया है। घोसी के जो नतीजे आए हैं वह वहां की जनता ने पहले भी समाजवादी पार्टी को जिताया था और इस बार भी सपा को जिताया है।

घोसी चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया है। जिस बात का प्रमाण है घोसी की जनता ने इस बार से समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर घोसी की जनता का अपमान किया और जनता ने उन्हें इसका सबक सिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *