Breaking News

Swami Prasad Maurya shoe Attack

Swami Prasad Maurya shoe Attack: विवादित बयान से चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, सामने आया वीडियो हो रहा वायरल

स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीति की दुनिया का एक बड़ा नाम है और वो समाजवादी पार्टी के एमएलसी भी है। स्वामी प्रसाद मौर्य को लोग उनके विवादित बयान की वजह से ज्यादा जानते हैं। अब इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य एक खास वजह से सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल बात ये हे कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन के दौरान जूता फेंका गया, इसके बाद जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

वीडियो भी सामने आया

‘अखिलेश यादव भी पीटे जाएंगे..’, स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना पर महंत राजूदास के बिगड़े बोल

पुलिस जूता फेंकने वाले को विभूति खंड थाना ले गई। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देख जा सकता है कि पहले स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया इसके बाद लोगों ने जूता फेंकने वाले शख्स की खूब पिटाई की। स्वामी प्रसाद मौर्य कभी बसपा में शामिल थे, इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद वो अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी में शमिल हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले करीब चार दशक से राजनीतिक में एक्टिव है।

स्वामी प्रसाद पर हमले के बाद बेटी ने बीजपी पर लगाए आरोप, अखिलेश यादव ने कहा- चुनाव के अगले दो चरणों में देंगे जवाब

साल 2017 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्जकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रीपद हासिल किया। पिछले विधानसभा चुनाव में कमल के रथ पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अखिलेश के साथ हो लिए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बीएसपी के टिकट पर रायबरेली की डलमऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधानसभा का चुनाव जीते। उनका करियर कुछ यूं रहा कि वो 4 बार कैबिनेट मंत्री बने। इसके अलावा मौर्य तीन बार यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *