उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने सपा नेता मौर्या के बयान की निंदा की है। योगी सरकार में मंत्री मोहिसिन रजा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान उनकी हार को दर्शाता है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि , “बीजेपी के लोग प्रदेश और देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। चूंकि आज देश में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, इसलिए अगर आतंकवादी जिंदा है तो मोदी और योगी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।
”वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि, “उनका बयान उनकी हार है ,हताशा है, निराशा है क्योंकि वह निजी स्वार्थों की राजनीति करते चले आ रहे हैं और निजी स्वार्थों के चलते ही उन्होंने जो कृत्य किया है उसको प्रदेश और देश की जनता ने देखा है।
उन्होंने आतंकवादियों को लेकर जो टिप्पणी की है, सच तो यह है ऐसे लोगों को शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए।”मोहिसिन रजा ने आगे कहा कि, ” जो आतंकवादियों की समर्थक पार्टी के सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने आतंकियों को छोड़ने की बात की हो, जिनकी सरकार में आतंकवादियों पर से मुकदमे हटाए गए हो, अगर उस पार्टी के सदस्य बनकर स्वामी प्रसाद मौर्या जी ऐसी बात कर रहे हैं तो उनको आत्मचिंतन करना चाहिए, वो कहां खड़े हैं ,क्योंकि आप जहां खड़े हैं वहीं आतंकवादी हैं। जहां आप खड़े हैं वहीं आतंकवादियों को महिमामंडित किया जाता है। जो शब्द आपने हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है, वह आप पर लागू होता है।”
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी के नेता हवा-हवाई बातें भी करते हैं और हवा में दौरा भी करते हैं। बीजेपी का सूपड़ा पूरे उत्तर प्रदेश से साफ होने जा रहा है। परिवर्तन की आंधी में भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे। समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है वह भाजपा को दहाई के आंकड़े में समेटने में सक्षम है।”