बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म तेजस देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों को ये काफी पसंद आया था और कई लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छी खासी कमाई करेगी। लेकिन रिलीज होते ही फिल्म को लोगों की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिल्म तेजस रिलीज होने के बाद कंगना रनौत के फैंस सहित सिनेमा प्रेमी तेजस को लेकर अपना रिव्यू दे रहे हैं।
Complete Waste Of Time & Money #Tejas
You have to try really hard, and be really good at script writing to even make a movie this pathetic! It’s the apex film when it comes to unbearable movies.#KanganaRanaut #Tejas pic.twitter.com/N6HYzivvSH— Abhijeet Bhardwaj (@srkianbhardwaj) October 27, 2023
बहुत से लोगों ने तेजस को एक डिजास्टर फिल्म बताया है। कई सोशल मीडिया यूजर ने कंगना रनौत की फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक को खराब बताया है। गौरतलब है कि लगातार फ्लॉप के बाद कंगना रनौत को फिल्म तेजस से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की हालत देखकर लग रहा है कि कंगना रनौत की तेजस की भी बॉक्स ऑफिस हालत बुरी होने वाली है।
One more Disaster loading from Bai… Kangna #TejasReview BlockDuster#Tejas #KanganaRanaut pic.twitter.com/eDtiLxDmLg
— Raj Srk (@MdHusnain120119) October 27, 2023
क्योंकि पूरे इंडिया में इस फिल्म के लगभग 95 फीसदी शोज कैंसिल हो गए हैं। इस बात का दावा केआरके (कमाल आर खान) ने किया है। केआरके ने खुद के फिल्म क्रिटिक्स बताते हैं। वह कई फिल्मों के रिव्यू और बजट के बारे में भी जानकारी देते रहते हैं।
#TejasReview: NOT RECOMMENDED
Dailogues are dull. Performances wise #KanganaRanaut is a big let down and the reason is poor scipt writting.
VFX are below par & some scenes looks illogical. #KanganaRanaut has nothing to show in this weak written & confusing story. pic.twitter.com/0lFX9Tq3VZ— Just Filmy (@filmy0332) October 27, 2023
केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘फिल्म तेजस को सुबह के शो में जबरदस्त ओपनिंग मिली है. इसलिए पूरे भारत में 95 फीसदी शो (सुबह 10:30 बजे) दर्शक नहीं होने के कारण कैंसिल कर दिए गए हैं।’