Breaking News

Telangana Election two people dies

Telangana Election: तेलंगाना में वोटिंग के दौरान दो लोगों की हुई मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

आज यानी गुरूवार को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 5 बजे तक चलने वाली है। चुनाव आयोग के अनुसार, बता दें कि, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है। आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी ​​​​​​टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पोलिंग बूथ में मीडिया से बात करने की वजह से बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ FIR दर्ज हुई। हैदराबाद में दोपहर 1 बजे तक 20% वोटिंग हुई। मतदान के दौरान तीन से चार जगह कांग्रेस से बीआरएस ​​​​​​और बीजेपी-बीआरएस के कार्यकर्ता भिड़ गए। कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी हुआ।

इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ BRS, कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। साल 2018 में BRS को 88, कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा के खाते में केवल एक सीट आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *