Breaking News

बैंक लॉकर में रखे 18 लाख खा गए दीमक, बेटी की शादी के लिए इकठ्ठा किये थे रूपये

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां बैंक के लॉकर में रखे हुए 18 लख रुपए की रकम को दीमक लग गई. लंबे समय से मालिक के द्वारा लॉकर को बंद रखा गया था. जब बैंक के लॉकर को खोलकर देखा गया तो मालिक के होश उड़ गए. लॉकर में रखें तमाम पैसों पर दीमक लग गई थी. दीमक लगने की वजह से लॉकर मालिक को 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

इस घटना को लेकर लॉकर मालिक ने बैंक के प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया. वहीं, अब बैंक द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

साल 2022 में बैंक के लॉकर में रखे जेवर और 18 लाख कैश
दरअसल, जिले की बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार की ब्रांच में आशियाना निवासी अलका पाठक ने अपनी बेटी की शादी के लिए 2022 में जेवर के साथ 18 लाख रुपए लॉकर में रख दिए थे. जब 2023 में लॉकर खोलकर देखा गया तो 18 लाख रुपए पर दीमक लग गई. बैंक के लॉकर में केवल जेवरात रखे हुए थे. दीमक लगने की वजह से अलका पाठक को 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

एग्रीमेंट रिन्यूअल के लिए बुलाया गया बैंक
इस पूरी घटना का पता लॉकर मालिक अलका पाठक को तब लगा जब उनको एग्रीमेंट रिन्यूअल और केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया. तब अलका पाठक ने अपना लॉकर खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए. 18 लाख रुपये में दीमक लग चुकी थी. तब लॉकर मालिक अलका पाठक ने बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इस मामले पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक का महिला से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी गई है. रिपोर्ट आने के बाद जानकारी साझा की जाएगी.

दूसरी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे रुपये
बता दें कि अलका यादव का एक छोटा सा बिजनेस है. वह शहर में बिस्तर सप्लाई का कारोबार करती हैं. साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं. उनकी बड़ी बेटी की कुछ समय पहले शादी हुई थी. बिजनेस की कमाई से जमा की गई पूंजी से वह दूसरी छोटी बेटी की शादी करना चाहती थीं. इसको लेकर अक्टूबर 2022 में उन्होंने 18 लाख रुपये कैश और जेवर बैंक के लॉकर में रखे थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *